ग्वालियर: आगामी कोहरे के मौसम के मद्देनजर निम्न ट्रेनों के फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है। 2 दिसंबर 2024 से 27 फर. 2025 तक ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल प्रत्येक सोमवार, गुरूवार को कैंसिल रहेगी।3 दिस. 2024 से 28 फर. 2025 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार को कैंसिल रहेगी। 1 दिसंबर 2024 से 28 फर. 25 तक पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कैंसिल रहेगी।
1 दिस. 2024 से 28 फर. 2025 तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कैंसिल रहेगी।
– 4 दिस. 2024 से 26 फर. 2025 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को कैंसिल रहेगी।
5 दिस. 2024 से 27 फर. 2025 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को कैंसिल रहेगी।
3 दिसम्बर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को कैंसिल रहेगी।
– 4 दिसम्बर 2024 से 26 फरवरी 2025 तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, रविवार को कैंसिल रहेगी।
5 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनन्द विहार (ट) गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को कैंसिल रहेगी।
4 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक आनन्द विहार (ट) से खुलने वाली गाड़ी सं. 22406 आनन्द विहार (ट)-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को कैंसिल रहेगी।- 1 दिसंबर 2024 से 23 फरवरी 2025 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को कैंसिल रहेगी।
3 दिसम्बर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक काठगोदाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को कैंसिल रहेगी।