नवभारत न्यूज
खंडवा। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद खंडवा के अस्पताल हाईटेक होते जा रहे हैं। एक दिन पहले नाली में दो दिन का मृत नवजात मिला था। रविवार को फिर एक नवजात को आवारा कुत्ता अस्पताल परिसर में मुंह में दबाकर घूमता रहा। यहां जिंदों को तो सात सौ करोड़ का अस्पताल वाला सरकारी तामझाम होने के बावजूद इंदौर रेफर कर दिया जाता है। मृतकों की भी फजीहत साफ दिख रही है।
इस नवजात के बारे में बताया गया कि हरदा जिले के किसी निर्धन परिवार की युवती को डिलेवरी के लिए अस्पताल लाया गया था। मृत बच्चा पैदा होने के बाद परिजनों ने वहीं एक गड्ढा बनाकर गाड़ दिया। उसे खोदकर कुत्ते बाहर ले आए। लोगों ने यह घटनाक्रम देखा तो कुत्ते के मुंह से नवजात छुड़वाया। लोगों को लगा कि नवजात जिंदा तो नहीं है। इसलिए हंगामा मच गया। अस्पताल परिसर में ही लोग नवजात छोडक़र भाग रहे हैं। यह भी ठीक नहीं है।
फिर से शव परिजनों को दिया
मौके पर पुलिस और अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड भी पहुंचे। लोगों ने जब एक साथ कुत्ते को घेर लिया, तो वह नवजात को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ए ब्लॉक बिल्डिंग के पास नवजात को फेंककर भाग गया। इस दौरान यहां काफी देर हडक़ंप मचा रहा। लोगों ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुत्ता पुराने लेडी बटलर अस्पताल तरफ से बच्चे को मुंह में दबाए निकलते हुए देखा गया। इसके बाद ही वह अस्पताल कैम्पस में दूसरी जगह गया। बाद में नवजात के परिजन को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला और नवजात का शव सुपुर्द किया।