बेलग्रेड, 30 मार्च (वार्ता) सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने कहा कि वह चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग से जल्द मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन उऩ्होंने अभी मुलाकात करने की जगह नहीं बतायी है।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में, सर्बिया और चीन के प्रतिनिधिमंडलों ने बीजिंग में देश के दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी में शुल्क मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। चीनी पूंजी वाली खनन एवं धातुकर्म कंपिनयां सर्बिया की तीन सबसे बड़ी निर्यातक रही हैं। सर्बिया की सरकार के अनुसार, दोनों देशों के बीच व्यापार में 2012 के बाद से दस वर्षों में 152 गुना बढ़ोत्तरी हुयी है।
सर्बिया के राष्ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान कहा, “ मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ जल्द मुलाकात करने की उम्मीद और आशा करता हूं, लेकिन मैं नहीं कहना चाहता कि कब, मैं नहीं कह सकता है।”