कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर दीपक जलाएं, आज होगा पौधारोपण 

ग्वालियर। कारगिल विजय दिवस की पच्चीसवीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आज़ सायंकाल हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में हिन्दू महासभा भवन दौलतगंज लश्कर, जलाल खां की गोल माता हनुमान मंदिर पर 25 दीपक जलाकर 527 बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि हिन्दू महासभा ने दी। मुख्य वक्ता वरिष्ठ नेता रामबाबू सेन एवं श्रीमती अर्चना सिंह चौहान ने कहा कि पीओके को भारत में विलय करने पर ही 527 शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कल 26 जुलाई को सुबह 11 बजे 527 बलिदानी सैनिकों की स्मृति में पौधारोपण अग्रसेन पार्क दौलतगंज, चामुंडा धाम कोटेश्वर मंदिर पर किया जाएगा। हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव, रामकिशन राठौर, रामस्वरूप माहौर लोली, मनोज शर्मा, ईश्वर माहौर, नरेश बाथम, किशोर सौरभ भटनागर, कल्लू पंडित,राजू अहिरवार, कैलाश नारायण सोनी, मेवाराम, गिरवर सिंह, प्रदीप जायसवाल, अखिल सक्सेना, किशोर,पवन कुमार,, कार्तिक शर्मा, निहाल सिंह सिरोजिया, ईश्वर माहौर, रामबाबू शर्मा आदि उपस्थित थे। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।संचालन डॉ मुन्ना लाल शर्मा ने किया।

Next Post

एनसीएल बाउन्ड्री के अंदर मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सिंगरौली 25 जुलाई। नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल बाउन्ड्री निगाही शिव मंन्दिर के पास झाड़ी में एक अधेड व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह एवं […]

You May Like