नयी दिल्ली, 18 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बालते हुए कहा है कि उसके पहले 100 दिन फिर जुमले भरे ही साबित हुए हैं।
श्री खड़गे ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मोदी सरकार फिर जुमले पर सवार होकर काम कर रही है और वह चुनाव में किये अपने किसी वादे पर अब तक खरी नहीं उतरी है।
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के 100 दिन, देश के लिए रहे बेहद कठिन। न एजेंडा दिखा, न कोई दावा टिका, वही जुमले, वही पीआर स्टंट…।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इस ठगबंघन से ऊब चुका है देश, जनता में सहनशीलता नहीं रही अब शेष।”