नवभारत न्यूज
खंडवा। गुरूवार रात दो सगे भाईयो में ट्रेक्टर से खेत हलने की बात को लेकर विवाद हो गया था,जिससे बड़े भाई मोजीलाल पिता सरपट बारेला निवासी ग्राम डेहरिया ने अपने छोटे भाई सलीम पिता सरपट बारेला को गुस्से में आकर पत्थर फोडने के घन से बांए तरफ पसलियों में मार दिया जिससे छोटे भाई सलीम पिता सरपट बारेला उम्र 24 साल निवासी ग्राम डेहरिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। और आरोपी मोजीलाल पिता सरपट बारेला फरार हो गया था। घटना 27 जून रात 8.30 बजे की है।
थाना प्रभारी पिपलोद निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि फरियादिया प्रमिलाबाई पति सलीम जाति बारेला उम्र 21 साल निवासी ग्राम डेहरिया की रिपोर्ट पर थाना पिपलोद में अप. क्र. 278/24 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपी मोजीलाल पिता सरपट बारेला घटना के बाद से फरार हो गया था। आरोपी मोजीलाल थाना पिपलोद का निगरानी बदमाश है, उसके विरुद्ध थाने में अन्य अपराध भी पंजीबद्ध है।
टीम गठित कर आरोपी मोजीलाल को पकडने का लगातार प्रयास जारी रहा तथा आरोपी की संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देकर घटना के 24 घंटे के अंदर घटना के फरार आरोपी को 28 जून को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने से जिला जेल में दाखिल किया गया।