कार के ऊपर पल्टा सरिया से लोड ट्रक, पुत्र समेत दम्पति की मौत

– पथरहटा टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

– भीषण हादसे में बाल-बाल बची 5 साल की मासूम

 

सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत पथरहटा में निमार्णाधीन टोल प्लाजा के पास लोहे की छड़ से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे को हुए इस भीषण हादसे में पुत्र समेत दम्पति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई। पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक, कुलदीप द्विवेदी पुत्र रामप्रताप द्विवेदी (38) निवासी अतर्रा जिला बांदा उप्र पेशे से शिक्षक थे। उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालय में थी। जुलाई से विद्यालय का संचालन शुरू होने वाला है, जिसके लिए कुलदीप अपनी पत्नी रुची द्विवेदी (35), पुत्र गोपाल द्विवेदी (10) और 5 वर्षीय बेटी के साथ कार से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार पथरहटा टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी मैहर की तरफ से सरिया लोड कर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला। देखते ही घटना स्ािल के पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुट गई।

 

ढाई घंटे चला रेस्क्यू

लगभग ढाई घंटे की जद्दोजहद के बाद क्रेन बुलाकर कार के ऊपर से ट्रक को हटाया गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे परिवार को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक कुलदीप, रूचि और गोपाल की सांस थम चुकी थी। इस हादसे में कुलदीप की 5 वर्षीय बेटी बाल-बाल बच गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए रवाना कर दिया गया। खबर पाते ही मृतकों के परिजन देर शाम उचेहरा पहुंच गए।

 

निर्माण के चलते वन-वे था मार्ग

बताया गया है कि टोल प्लाजा का काम चल रहा है, जिसके चलते एक तरफ का मार्ग बंद रखा गया है। इस वजह से आने-जाने वाले सभी वाहन एक ही तरफ से गुजरते हैं। इसी वजह से यह हादसा हो गया।

Next Post

पलायन नहीं, परिश्रम और संघर्ष का मार्ग है संन्यास : योगी

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सन्यास की व्याख्या करते हुये शनिवार को कहा कि सन्यास वास्तव में जिम्मेदारियों से पलायन नहीं बल्कि परिश्रम और संघर्ष का मार्ग है और सन्यास की […]

You May Like

मनोरंजन