कुमारस्वामी मांड्या लोकसभा सीट से विजयी

बेंगलुरु 04 जून (वार्ता) कर्नाटक लोकसभा चुनाव में मांड्या संसदीय सीट पर जनता दल-सेक्यूलर (जद-एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार वेंकटरमणे गौड़ा को 284620 मतों के अंतर से हराया।

जद-एस ने राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ चुनाव लड़ा है।

श्री कुमारस्वामी को लोकसभा चुनाव में 851881 मत पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्री गौड़ा के पक्ष में 567261 मत पड़े।

श्री कुमारस्वामी ने श्री गौड़ा को 284620 मतों के अंतर से पराजित किया।
जबकि तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार चन्दन गौडा के. के पक्ष में महज 12394 मत पड़े।

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (64) पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के पुत्र हैं।
वह मई 2018 से जुलाई 2019 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे।

श्री कुमारस्वामी 2013-14 के बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे।
श्री कुमारस्वामी राज्य जद-एस के अध्यक्ष हैं और कर्नाटक विधानसभा के सदस्य हैं।

वह 1996 से 1998 तक लोकसभा के सदस्य रहे।

Next Post

रूझानों में राजग को बहुमत,भाजपा को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में झटका

Tue Jun 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) लोकसभा चुनाव में सभी सीटों के रूझान आने के बाद किसी भी अकेले दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है हालाकि सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 289 सीटें मिल रही हैं, भारतीय […]

You May Like