बांग्लादेश हिंसा पर हिंदूओं ने दिखाई एकजुटता, संतों के साथ हजारों हिंदूओं ने निकाली आक्रोश रैली

स्वामी सूर्यदेव बोले. जिस बांग्लादेश को हमने बसाया वही हमारे लोगो पर कर रहा अत्याचार

सभा में संतों ने कहा. हिंदू न बंटे न घटे, हम दो हमारे चार का दिया नारा

 

खरगोन। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार, दुराचार, हिंसा के विरोध में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर कुंदा तट पर विराट धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें महती सभा को संबोधित करते हुए स्वामी सूर्यदेव ने कहा सनातन का प्रतिनिधित्व प्रभू श्रीराम, आचार्य, ऋषियों, मुनियों, महापुरुषों ने किया है। हमने 1971 में अपने सैनिकों का बलिदान देकर बांग्लादेश को बसाया और आज वह हमारे ही लोगों पर हिंसा कर रहे है। चुप्पी साधे सरकार को जगाने के लिए हिंदूओं को एकजुट होकर चीख. पुकार करनी होगी, जिससे यह जागे। सभा में बतौर वक्ता सुश्री भारती दीदी ठाकुर श्री 1008 नर्मदानंद बापजी महाराज औंकारेश्वर, दिव्य चैतन्य महाराज पाल महाराष्ट्र, स्वामी विवेकानंदपुरी महाराज खेड़ीघाट, नजरा महाराज शिवपंथी, रुपसिंग बाबा गायत्री परिवार ने भी संबोधित करते हुए हिंदूओं जात- पात से परे जाकर संगठित रहने का संदेश दिया। सुश्री ठाकुर ने कहा कि आज देश के चहुंओर सीमाएं सुरक्षित नही है, इसलिए आने वाले संकट के समय हम सभी को एक दूसरे की ढाल बनना है। खासकर बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण जरुर दें।

रैली में भरी हुंकार, हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए हम सब है तैयार..

सभा के बाद हजारों की संख्या में मातृशक्ति एवं युवा, पुरुष बच्चों ने संतों के नेतृत्व में प्रभावी रैली निकाली। रैली में आगे- आगे मातृशक्ति स्लोगन, नारे लिखी तख्तियां लिए चल रही थी। शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां राष्ट्रपति के नाम बांग्लादेश में हुई 7 बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए 3 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया कि सभी भारतीय नागरिक एवं सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति अपनी गहरी चिंता और विरोध व्यक्त करते है। बांग्लादेश में वर्तमान में जो अत्याचार चल रहे है व न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इनसे हमारे साझा सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्य भी आहत हो रहेहै। बांग्लादेश भी हमारे इतिहास, संस्कृति ओर समाज का अभिन्न हिस्सा है, जहां हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों के खिलाफ हो रहे घृणित हमलों और अत्याचारों ने हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।

…..

Next Post

तरणताल और ऋतुराज पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने महापौर

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुणवत्ता के साथ काम करने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही नवभारत न्यूज रीवा, 4 दिसम्बर, नगर निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा बुधवार की दोपहर तरणताल एवं ऋतुराज पार्क के साथ पद्मधर पार्क का […]

You May Like