उप मुख्यमंत्री ने मनकामेश्वर शिव मंदिर जीर्णोद्धार का किया भूमिपूजन

शिव मंदिर के विस्तार से भक्तों को दर्शन में होगी सहूलियत: उप मुख्यमंत्री
नवभारत न्यूज
रीवा, 6 सितम्बर, शहर के हृदय स्थल कोठी कम्पाउण्ड में मनकामेश्वर प्राचीन शिव मंदिर स्थित है. इस मंदिर में हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. जन सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार और विस्तार का कार्य शुरू किया गया है. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मनकामेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मनकामेश्वर शिव मंदिर के विस्तार से इसे नया स्वरूप मिलेगा. यहाँ भव्य मंदिर बनाया जाएगा. शिव मंदिर के विस्तार से भक्तों को दर्शन में सहूलियत होगी. भक्तों को ध्यान में रखकर विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. निर्माण एजेंसी निर्धारित ड्राइंग डिजाइन के अनुसार मंदिर के विस्तार का कार्य तेजी से कराए. उप मुख्यमंत्री ने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
उप मुख्यमंत्री ने भैरव बाबा मंदिर का शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुढ़ पहुंचकर भैरव बाबा मंदिर में भगवान के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने मंदिर के पुनर्निमाण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. मंदिर परिसर में बनाए जा रहे सामुदायिक भवन सहित अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्यों को समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया. इस दौरान एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, राजगोपाल मिश्रचारी सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे.

Next Post

वन विभाग द्वारा ग्राम राजापटना के तालाब से मगरमच्छ का किया सफल रैस्क्यू, पिंजरे में ले जाकर सिंगौरगढ़ तालाब में छोडा...

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत, न्यूज दमोह. 6 सितम्बर 2024 को ग्राम वन समिति अध्यक्ष कालापानी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया कि ग्राम कालापानी पुलिस चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ (राजस्व क्षेत्र में) निर्मित तलैया में एक मगरमच्छ […]

You May Like