ग्वालियर: फौजी मनोज पुत्र केदार सिंह निवासी मेहगांव जिला भिण्ड जो कि खुरैरी बड़ागांव से एक ऑटो में अपनी फैमिली के साथ गोला का मन्दिर चौराहा जा रहे थे, तभी उनका बैग ऑटो मेें छूट गया था। बैग में उनके दो लाख रूपये के सोने के गहने रखे हुए थे। थाना मुरार पुलिस द्वारा जनभागीदारी के सहयोग से लगवाये गये सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से ऑटो का नम्बर ट्रेस कर ऑटो चालक रामहेत जाटव पुत्र रामसेवक निवासी नारायण विहार को थाना पर बुलाकर फौजी का सामान ऑटो चालक से प्राप्त कर फौजी को विधिवत सुपुर्द किया गया।
फौजी को अपने गहने वापस मिले पर उसने थाना मुरार पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया। ऐसा जनभागीदारी से लगे सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से संभव हो सका।