दमोह और मकरोनिया स्टेशन के बीच राज्य रानी एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 25 अगस्त. मकरोनिया स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट

गाड़ी 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक पूर्व में सागर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था, जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.

इसी प्रकार पूर्व में गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक सागर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजीनेट करने का निर्णय लिया गया था, जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मकरोनिया स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा?

यह गाड़ी दमोह और मकरोनिया स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी|

Next Post

116 वर्ष पुराना चंपा बाग स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर मैं मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव 

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। पूरे भारतवर्ष में 25 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा बागली में भी सभी मंदिरों में जन्माष्टमी अवसर पर विद्युत सज्जा के साथ-साथ कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। *116 वर्ष […]

You May Like

मनोरंजन