नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 25 अगस्त. मकरोनिया स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट
गाड़ी 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक पूर्व में सागर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था, जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
इसी प्रकार पूर्व में गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक सागर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजीनेट करने का निर्णय लिया गया था, जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मकरोनिया स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा?
यह गाड़ी दमोह और मकरोनिया स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी|