मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय गौ सेवा समिति के सदस्य
नवभारत न्यूज
गुढ़, रीवा10 जुलाई, गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्दी गांव में नहर के समीप गोवंश का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल अखिल भारतीय गौ सेवा समिति को दी. सूचना मिलते ही अखिल भारतीय गौ सेवा समिति के संरक्षक राधा मोहन महाराज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोवंश का कटा सर देखकर उन्होंने तत्काल गुढ़ पुलिस को सूचित किया और थाना पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. गौवत्स राधा मोहन महाराज ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि पशु मालिक रमाशंकर मिश्रा के गाय की धड़ एक-दो दिन पहले का कटा हुआ प्रतीत हो रहा है हमने पुलिस प्रशासन से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अगर इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर पहुंचने वाले अखिल भारतीय गौ सेवा से लकी सोनी, विकर्स उपाध्याय, चंदू सोनी, दीपांशु सोनी, राहुल गुप्ता, आदित्य तिवारी, अभिलाष पांडे, राहुल मिश्रा, गिरीश पांडे, ज्ञानू त्रिपाठी, कृपा शंकर उपस्थित रहे.
मामले की जांच की जा रही है
जब इस संबंध में थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हर्दी गांव में गौवंश का सिर काटने की सूचना अखिल भारतीय गौ सेवा के द्वारा मिली है. हमारे द्वारा पुलिस बल मौके पर भेज कर पंचनामा तैयार कर लिया गया है और आगे जो तत्थ सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.