इंदौर: स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले एक 36 वर्षीय युवक की बाथरुम में फिसलने से मौत हो गई. परिजनों के बयानों व पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी.लसूडिया पुलिस ने बताया कि स्कीम नम्बर 78 में रहने वाले टिंकुश त्रिकरा के 36 वर्षीय बेटे दिलीप शनिवार की रात करीब दो बजे अपने ही घर के बाथरुम में गिर गए थे.
सुबह जब उनकी पत्नी रेखा उठी तो उन्होंने उन्हें बाथरुम में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देख परिजनों को बुलाया. परिजन उन्हें तुरंत अरविंदो अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमवाय रैफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि दिलीप की दो बेटियां हैं, वह वेल्डिंग की दुकान चलाते थे.