हिन्दू समाज के लोगों ने जुलूस यात्रा का जगह- जगह किया स्वागत ,
नपा अध्यक्ष -उपाध्यक्ष ने भाईचारा की मिशाल कायम की
नवभारत न्यूज
सीधी 16 सितम्बर ।जिले भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गई। मुस्लिम समाज ने शहर में इंसानियत और सोहार्दपूर्ण देश भक्ति जज्बा और हाथों में तिरंगा लेकर जूलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चल रहे थे, जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर कोतवाली मार्ग होते हुए सम्राट चौक,अस्पताल चौक, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, लालता चौक, अमहा तिरहे से होते हुए जामा मस्जिद वापस पहुंची। जुलूस के दौरान जगह-जगह जुलूस में चल रहे लोगों को फल, मीठा वितरित किया गया। मुस्लिम समाज के लोग पताका, झंडियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर चल रहे थे, इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद करते हुए झंडा लहराया. हजरत कामिल मियां ने तकरीर पेश की, जहां उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
ईद मिलादुन्नबी पर दिखा
देशभक्ति का जज्बा
ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में युवाओं का देशभक्ति का जज्बा और उत्साह देखने को मिला, युवाओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर समूचे जुलूस में फहराया है, देशभक्ति से ओतप्रोत नारे भी लगाए गए। जुलूस को सांप्रदायिक सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ मुस्लिम समाज की ओर से निकाला गया है। जुलूस में शहर सहित जिले भर के मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहीं हैं। इस दौरान जगह जगह हिन्दू समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
जुलुस का नपा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने किया
स्वागत
मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकाली जुलूस रैली का हिन्दू समाज के लोगों द्वारा जगह -जगह स्वागत किया गया। नगर पालिका कार्यालय के सामने पहुंची जुलूस यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह चौहान, वरिष्ठ पार्षद विनोद मिश्रा, कुमुदनी सिंह, हल्के सोनी सहित भारी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस का नेतृत्व कर रहे हजरत कामिल मियां, हाफिज इस्तयार आलम मदरसा फैजाने रजा सहित हजारों की संख्या में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों का मल्यार्पण कर फल एवं मीठा वितरित कर स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों के स्वागत करते हुए आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया है।