स्वच्छता पखवाड़े में पंचायते नहीं दे रही ध्यान सड़क किनारे पसरी है गंदगी

नवभारत

बागली। बागली मुख्यालय के आसपास कुछ ग्राम पंचायतें बारिश के दिनों में हुई गंदगी की साफ सफाई नहीं करवा रही हे इसके चलते सड़क के किनारे कीचड़ और गंदगी की। वजह से बदबू और मच्छर की परेशानी बढ़ गई है अगले मुख्यालय से मोहित 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बेहरी में गुनेरी नदी के किनारे स्थानीय किसानों द्वारा सड़े हुए प्याज और लहसुन के छिलके और अन्य गंदगी फैला दी है। और यही गंदगी थोड़ी सी बारिश होने पर नदी में मिल रही है जिससे पानी भी प्रदूषित होता है और बदबू भी आती है। कई बार मवेशी भी सड़ी हुई सब्जी और प्याज लहसुन खाकर बीमार होते हैं उनसे मिलने वाला प्राप्त दूध भी बदबूदार रहता है लेकिन पंचायत के सचिव गंदगी की ओर नहीं ध्यान दे रहे हैं। बेहरी निवासी केदार पाटीदार माखन पाटीदार मुकेश महाराज आदि ने बताया कि जिन किसानों के यहां प्याज और लहसुन फसल सब गई है उन्होंने इस फसल को मुख्य मार्ग के किनारे किनारे पटक दिया है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और आवारा मवेशी तथा सूअर इस गंदगी को फैला देते हैं। बागली जनपद सीईओ राजीव मेडा ने बताया कि इस मामले को दिखवाते हैं।

Next Post

अस्पताल संचालक को मैनेजर ने लगाई चपत 

Sun Sep 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अस्पताल के बजाए अपने खाते में जमा कर लिए रुपए भोपाल, 22 सितंबर. गांधी नगर पुलिस ने एक अस्पताल संचालक की रिपोर्ट पर उनके मैनेजर के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं के तहत केस दर्ज किया […]

You May Like