परिवहन विभाग ने यात्री बसों की चेकिंग कर 1 लाख 70 हजार रुपये वसूले

सीधी:जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 7 जुलाई 2024 से 9 जुलाई 2024 के मध्य अभियान चलाकर यात्री बसों की चेकिंग की गई जिसमें एपी 53पी0420 को बिना परमिट व 1 अन्य एपी5317पी1413 को परमिट शर्तों के उल्लंघन में जप्त कर 1 लाख 70 हजार का शमन शुल्क वसूल किया गया। उक्त के अतिरिक्त मोटरयान अधिनियम की विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर भी 36 हजार रूपये के चालान काटे गये।

बस मालिकों को निर्देशित किया गया कि वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कर बस संचालित करें। यात्रियों से ज्यादा किराया लिये जाने पर भी 5 हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। उक्त के अतिरिक्त स्कूल बस में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को पूर्ण कर बस संचालित किये जाने हेतु भी जांच की गई।

Next Post

नियम विरुद्ध एसडीओपी चुरहट ने जनपद उपाध्यक्ष को भेजी निर्वाचन शिकायत के जांच की नोटिस

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जनपद उपाध्यक्ष रामपुर नैकिन द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई थी एसडीओपी चुरहट के काले कारनामों की शिकायत, बौखलाये एसडीओपी जनपद उपाध्यक्ष को परेशान कर पुलिस की छवि कर रहे धूमिल सीधी :एसडीओपी चुरहट द्वारा जनपद उपाध्यक्ष […]

You May Like