सूडान में भारी बारिश और बाढ़ से 114 लोगों की मौत-मंत्रालय

खार्तूम 22 अगस्त (वार्ता) सूडान में जून से जारी बरसात के मौसम में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 114 लोगों की मौत हो गई है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के शरदकालीन आपातकालीन कक्ष ने एक बयान में कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है जबकि 281 लोग घायल बताए गए हैं। दस राज्य प्रभावित हुए हैं जिससे 27,278 परिवार और 110,278 व्यक्ति प्रभावित हुए हैं।

मंत्रालय ने 10 अगस्त को जून और जुलाई के दौरान नौ राज्यों में बाढ़ और बारिश से 53 लोगों की मौत और 208 लोगों के घायल होने की सूचना दी।

सूडान में बाढ़ एक आवर्ती समस्या है जो आमतौर पर जून और अक्टूबर के बीच होती है। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है और कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। इस साल के बरसात के मौसम ने सूडान में मानवीय संकट को और बढ़ा दिया है जो पहले से ही सूडानी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच एक घातक संघर्ष से जूझ रहा है।

15 अप्रैल 2023 से जारी संघर्ष ने सूडान के भीतर लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है और सैकड़ों हज़ारों लोगों को पड़ोसी देशों में भागने के लिए मजबूर किया है।

नवीनतम संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार सूडान के भीतर लगभग एक करोड़ सात लाख लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हैं जिनमें से लगभग 22 लाख लोग विदेश में शरण ले रहे हैं।

Next Post

कमलनाथ की भोपाल यात्रा से समर्थक खुश

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत कमलनाथ का हाल भोपाल का दौरा उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ाने वाला साबित हुआ. कमलनाथ ने स्पष्ट संकेत दिए कि वो प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले हैं. इसके लिए वो लगातार भोपाल आते रहेंगे. […]

You May Like