अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन खुली किताब की तरह: यादव

भोपाल, 16 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जीवन खुली किताब की तरह है। श्री वाजपेयी के भाषण उनके विचार उनकी शब्द रचना, जैसे छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता, धैर्य का संदेश देते हैं।

डॉ यादव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर यहां डीबी मॉल के सामने स्थित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री वाजपेयी ने आजादी के पहले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपनी यात्रा प्रारंभ की और पांच-पांच प्रधानमंत्री के सामने लगातार 50 साल विपक्ष की भूमिका को मजबूती के साथ निभाया। श्री वाजपेयी ने एक बार नहीं दो-दो बार संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी को स्थापित करने का काम किया। हम सौभाग्यशाली है कि हमें श्री वाजपेयी के उदार विचार और भाषण सुनने को मिले और यही हमें आज भी संबल प्रदान करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने के लिए अथक मेहनत और परिश्रम किया। ऐसा माना गया है कि भारत के राजनीतिक इतिहास में सर्वमान्य नेता की अभी तक रही तो श्री वाजपेयी की रही है। भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते उन्होंने 1980 में कार्यभार संभालने के बाद पार्टी को मजबूत करने का काम किया। संगठन के प्रति प्रतिबद्ध होकर काम करने की भूमिका श्री वाजपेयी ने जो निभाई उसका ही परिणाम है कि आज भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि श्री वाजपेयी ने जिस संगठन को खड़ा किया हम सब हमारी शक्ति और सकारात्मकता के साथ हमेशा उसे आगे बढ़ाते रहेंगे। यह ही हमारी श्री वाजपेयी को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।

इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हीरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्व सांसद आलोक संजर, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Next Post

महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपियों को बचाया जा रहा है: शाजिया

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को […]

You May Like