छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के तीन मामले दर्ज

दुर्ग (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिन में तीन साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए। इनमें तीन करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी की गई। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और बिट क्वाइन खरीदी को लेकर एक ही दिन में सुपेला और भिलाई नगर थाने में तीन करोड़ 42 लाख रुपए की ठगी के केस दर्ज हुए है।

पुलिस की साइबर सेल टीम अब बैंक खातों और मोबाइल नंबरो के माध्यम ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बुधवार को ही भिलाई नगर थाने में ऑनलाइन ठगी के दो मामले दर्ज हुए थे. जबकि एक मामला गुरुवार को सुपेला थाने में ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से आया।

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर और हॉस्पिटल सेक्टर निवासी डॉ. लिपी चक्रवर्ती के साथ हुआ है। डॉ लिपि ने बताया कि उनके साथ टेलीग्राम मोबाइल एप पर क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 58 लाख 43 हजार 900 रुपए की आनलाइन ठगी की गई। क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने का झांसा देकर धीरे धीरे 58 लाख रुपये ठग लिए।

बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी से 1.26 करोड़ की ठगी की गई। सूर्या विहार कालोनी जुनवानी निवासी बीएसपी के रिटायर्ड 64 वर्षीय अधिकारी ने बताया कि वो शेयर ट्रेडिंग करता है. उसे एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक आया। उसी ग्रुप के माध्यम से उसे एक शेयर ट्रेडिंग खरीदी का एप डाउनलोड करवाया गया था। रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 1.58 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। भिलाई के हुडको क्षेत्र के निवासी एसबीआई के रिटायर्ड बैंक अधिकारी सुरेश चिदंबरम ने भिलाई नगर थाने में 1 करोड़ 58 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है।

अधिकारी ने बताया कि उसने शेयर ट्रेडिंग के लिए गूगल में एक शेयर ट्रेडिंग एप को सर्च किया था। जिस एप को लिंक से डाउनलोड किया था वो साइबर ठग का बनाया हुआ कॉपी एप था। उसने उस एप के जरिए धीरे धीरे करके 1.58 लाख की शेयर खरीदी की। इस दौरान उसके शेयर ट्रेडिंग एप में उसका वर्चुअल बैलेंस भी दिखाई देता था. जब उसने शेयर बेचकर पैसा निकालना चाहा तो वो अकाउंट में नहीं आया। भिलाई नगर थाने में ऑनलाइन शिकायत की।

दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा का कहना है कि लोग अधिक लालच के चक्कर में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।

उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि कोई भी शेयर मार्केट में शेयर की खरीदी डीमेट अकाउंट के बिना नहीं होती है. अधिक लाभ के लालच में न आएं। ऑनलाइन शेयर खरीदी या बिटक्वाइन खरीदी से पहले विशेषज्ञों की सलाह लें।

Next Post

ओडिशा: भीषण गर्मी से राउरकेला में दस लोगों की मौत

Fri May 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भुवनेश्वर (वार्ता) ओडिशा के पश्चिमी हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से गुरुवार को सुंदरगढ़ जिले के इस्पात शहर राउरकेला में दस लोगों की मौत हो गयी। राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) की प्रभारी निदेशक डॉ सुधारानी प्रधान […]

You May Like