ज्वैलर्स को कट्टा अड़ाकर नकदी और जेवरात लूटे

हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे थे बदमाश
लुटेरों पर घोषित हुआ 30 हजार का इनाम
भोपाल, 14 अगस्त. पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के बावजूद राजधानी के बदमाश पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. बागसेवनिया इलाके में मंगलवार रात करीब 10 बजे हेलमेट पहने 2 बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर ज्वैलर्स को कट्टा अड़ाया और नकदी तथा लाखों रुपये कीमत के जेवरात लूटकर भाग निकले. घटना के समय आसपास के इलाके में काफी भीड़भाड़ थी, बावजूद इसके दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर आसानी से भागने में सफल रहे. बदमाशों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस आयुक्त ने लुटेरों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. हालांकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाए हैं. एक सप्ताह के भीतर लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है. इसके पहले रचना नगर स्थित एक शराब कंपनी के कार्यालय में 11 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार मनोज चौहान (51) मूलत: बकतरा जिला रायसेन के रहने वाले हैं. फिलहाल वह रचना नगर गोविंदपुरा में रहते हैं और बासेवनिया स्थित कृष्णा आर्केड चौराहे पर एसएस ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं. मंगलवार रात करीब दस बजे मनोज दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी हेलमेट पहने दो युवक दुकान के भीतर दाखिल हुए. अंदर पहुंचते ही एक युवक ने मनोज का मोबाइल लेकर अपनी जेब में रख लिया और दूसरे ने उन पर कट्टा तान दिया. उसके बाद बदमाश ने 35 हजार रुपए नकद और काउंटर में रखे सोने और चांदी के जेवरातों के डिब्बे उठाकर झोले में रख लिए. उस वक्त उनकी तिजोरी खुली और चाबी लटकी हुई थी, इसलिए बदमाशों ने तिजोरी के अंदर रखे जेवरात भी उठाकर अपने झोले में डाल लिए. इस पूरी वारदात को 7 मिनट के भीतर अंजाम दिया गया. उसके बाद बदमाश दुकान से बाहर निकले और काले रंग की बाइक पर बैठकर भेल संगम कालोनी की तरफ भाग निकले. शोर मचाने से पहले गायब हो गए बदमाश घटना के समय बदमाशों ने कट्टा दुकानदार पर कट्टा तान रखा था. कट्टे की चमक देख दुकानदार कहा कि यह नकली दिख रही है, तो बदमाश ने चाकू निकालने का प्रयास किया. उसे पकडऩे में मनोज की उंगली में चोट लग गई, इसलिए वह ज्यादा विरोध नहीं कर पाए. बदमाशों के निकलते ही उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों गायब हो चुके थे. ज्वैलर्स के बगल में ही दवाइयों की दुकान है, जहां काफी लोग मौजूद रहते हैं. दुकान के अंदर हो रही वारदात का बाहर खड़़े लोगों को पता चलता तो दोनों को मौके पर ही पकड़ा जा सकता था. रैकी करने के बाद की वारदात प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मनोज की दुकान के बाहर एक पटवा बैठता है, जो जेवरात सुधारने का काम करता है. दोनों लोग दुकान पर साथ रहते हैं, लेकिन पिछले चार दिनों से पटवा दुकान पर नहीं आ रहा था. पुलिस का अनुमान है कि वारदात करने वालों ने पहले रैकी की होगी. जब पता चला कि दुकानदार इन दिनों अकेले रहते हैं तो उन्होंने घटना को अंजाम दिया. पुलिस का यह भी अनुमान है कि दोनों लुटेरों का कोई साथी दुकान के बाहर भी मौजूद रहा होगा. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस हेलमेट पहने दोनों बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन उनके चेहरे नहीं दिखाई दिए. पुलिस आसपास के इलाके में लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. बागसेवनिया के अलावा कटारा हिल्स और मिसरोद थाने की पुलिस को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया है. वारदात के बाद दोनों के मंडीदीप की तरफ भागने का अनुमान लगाया जा रहा है, इसलिए पूरे रूट के कैमरे खंगाले जा रहे हैं. मंडीदीप में रहने वाले कई बदमाश इन थानों में पहले भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लुटेरों की गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने दोनों लुटेरों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. लुटेरों से जुड़ी कोई भी जानकारी क्राइम ब्रांच भोपाल के मोबाइल नंबर 9479990547, पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479990454 अथवा थाना प्रभारी बागसेवनिया के मोबाइल नंबर 9479990533 पर दी जा सकती है.

Next Post

पत्नी की मौत से दुखी युवक ने एसिड पीकर की खुदकुशी

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 अगस्त. अयोध्या नगर में रहने वाले एक युवक की एसिड पीने से मौत हो गई. उसने यह कदम पत्नी की मौत से दुखी होकर उठाया था. पत्नी ने दस दिन पहले ही घर में फांसी […]

You May Like