जबलपुर: शहपुरा थानाक्षेत्र से एक नाबालिग भांजी का अपहरण कर ले जाने वाले मामा को पुलिस ने मथुरा से पकड़ लिया है इसके साथ अपहृत नाबालिक को भी दस्याब कर लिया है। दोनों को पुलिस शहर लेकर आ गई है जहां उनके बयान लिए गए। इसके बाद बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं जबकि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। विदित हो कि शहपुरा थाना निवासी 15 वर्षीय लडक़ी 31 जुलाई 24 को स्कूल गई थी लेकिन शाम को निर्धारित समय पर घर वापस नहीं आई। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था।
पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की तो यह बात सामने आई कि नाबालिग लडक़ी का दमोह निवासी मामा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस आरोपी और लडक़ी की तलाश में थी। इस बीच पुलिस को लोकेशन मथुरा की मिल गई जिसके बाद शहपुरा पुलिस की एक टीम मथुरा पहुंंच गई जहां छापेमारी की गई। उप्र के मथुरा स्थित एक निर्माणधीन मकान से आरोपी को पकड़ लिया और नाबालिक लडक़ी को दस्तयाब कर लिया इसके बाद दोनों को शहर लाया गया जहां लडक़ी के बयान लिए गए। इसके बाद प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की गई।