फरार पति और सास पर इनाम घोषित

महिला अफसर की खुदकुशी का मामला

भोपाल, 26 जुलाई. जनसंपर्क संचालनालय की सहायक संचालक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ रही पूजा थापक की खुदकुशी मामले में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार साकेत नगर में रहने वाली पूजा थापक (33) प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल के पीआरओ का काम देखती थी. करीब ढाई साल पहले पूजा की शादी निखिल दुबे से हुई थी. निखिल दुबे अरेरा हिल्स स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक संचालक हैं. बीती 9 जुलाई को पूजा ने अपने घर में फांसी लगा ली थी, जिसके बाद एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मर्ग जांच के बाद पुलिस ने पति निखिल दुबे और सास आशा दुबे के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. गिरफ्तारी पर घोषित हुआ इनाम गोविंदपुरा एसीपी दीपक नायक ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. डीसीपी ने आरोपी पति निखिल पर 3 हजार रुपये और सास आशा की गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके पहले उनके विदेश भागने की आशंका के चलते क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए पत्र लिखा चुका है. पुलिस आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटा रही है. निर्धारित समय तक आरोपियों के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

शहर में मनमर्जी की पार्किंग बनती जा रही श्रद्धालुओं के लिये परेशानी

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जाम जहां चाहा मन…वहीं खड़े कर दिए वाहन, शहर में रोजाना दिन में कई बार लगता है जाम   नवभारत न्यूज उज्जैन। शहर के लोगों को जाम ने परेशान कर रखा है। प्रशासन मूकदर्शक बना है। प्रशासन […]

You May Like