ग्रामीणों को सड़क, बिजली और पानी मुहैया हो यही प्रदेश सरकार की मंशा: तोमर

मुरैना, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज कहा कि ग्रामीणों को सड़क, बिजली और पानी मुहिया हो यही प्रदेश सरकार की मंशा है।

श्री तोमर जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काजीबसई, अजनौधा, जलालपुर और मीरपुर में साढ़े 11 करोड़ रूपये की लागत से 05 सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी डॉ योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक बलवीर सिंह डंडोतिया, जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन से पहले अम्बाह, दिमनी, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 32 करोड़ के निर्माण के लिए शासन से 7 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिनके निविदा कार्यवाही के बाद उनमें से आज 05 सड़कों का भूमिपूजन किया गया है। जिसकी लागत साढ़े 11 करोड़ रूपये है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के मूल बजट में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिये 47 नवीन सड़के स्वीकृत कराई गई है, जिनकी लागत 120 करोड़ रूपये है।

श्री तोमर ने कहा कि आने वाले दिनों में सड़कों के अलावा अन्य निर्माण कार्य किये जायेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की दशा, दिशा बदल जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी मुहैया हो, यही प्रदेश सरकार की मंशा है। उन्होंने पांचों सड़कों के निर्माण कार्यो के स्थल पर पहुंचकर भूमिपूजन किया।

Next Post

हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत जिला प्रशासन व पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

Thu Aug 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय पर देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा आज तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा का नेतृत्व […]

You May Like

मनोरंजन