नयी दिल्ली 04 जुलाई (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को केरल की दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जहां वह छह जुलाई को भारतीय अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के 12वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ छह और सात जुलाई को केरल की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
अपने दौरे के पहले दिन, श्री धनखड़ तिरुवनंतपुरम में भारतीय अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के 12वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत भाषण देंगे और मेधावी छात्रों को संस्थान का उत्कृष्टता पदक प्रदान करेंगे।
अगले दिन, उपराष्ट्रपति का कोल्लम और अष्टमुडी बैकवाटर्स का दौरा करने का कार्यक्रम है।