अपराधी को गिरफ्तार करना काफी नहीं, सख्त कार्रवाई करें 

– अचानक पीएचक्यू पहुंचें सीएम डॉ. यादव

– अशोकनगर एसपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और इछावर थाना प्रभारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 31 मई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचें. यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने आनन-फानन में अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों को सचेत किया कि अपराध करने के बाद यदि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है तो केवल ये काफी नहीं है, यदि पह पहले से ही आदतन अपराधी है तो उसकी पूरी पड़ताल करें, उसके खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होना चाहिए, कि वह दूसरों के लिए संदेश का काम करें कि यदि उन्होंने अपराध किया तो फिर अंजाम बुरा होगा.

मुख्यमंत्री एक मामले में अशोकनगर एसपी के रवैये पर नाराजगी जाहिर की और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए. इसी तरह मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी इछावर को निलंबित करने के भी निर्देश दिए.

अफसर अपडेट रहें 

मुख्यमंत्री ने पुलिस अफसरों से कहा कि वे अपने कार्य क्षेत्र में घट रही घटनाओं के प्रति पूरी तरह अपडेट रहें, जब वे अपडेट नहीं होंगे, तब तब नीचे के अमले से सजगता की उम्मीद नहीं कर सकते. वे लगातार अमले से बात करें उनकी उनकी व्यवहारिक दिक्कतों को समझें और अपराध को नियंत्रित करने के लिए अपना अनुभव उनके साथ साझा करें. अपने कार्य क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने के लिए जो भी जरुरी कदम उठा सकते हैं, जरुर उठाएं.

फील्ड अधिकारी रात्रि विश्राम भी करें

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे दायित्व की समीक्षा करने और उनकी भूमिका के संबंध में भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी मुश्किल होती है, उन्हें लगातार काम करना होता है, इसका मतलब ये नहीं कि वे केवल गश्त ही लगाते रहें, फील्ड अधिकारी रात्रि विश्राम भी करें और पूरे प्रदेश में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए सभी तत्पर हो.

स्कूल -कॉलेजों में सद्भाव का वातावरण बना रहे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए हमेशा अलर्ट रहें. शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्कूल-कॉलेज परिसर में सद्भाव का वातावरण बना रहे, इसके लिये हरसंभव आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे गए दायित्व और भूमिका की समीक्षा की जाए। आने वाले माह में त्योहारों को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

अपराधियों में पुलिस का खौफ हो

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाल ही में अशोकनगर में हुई घटना का भी जिक्र किया और उन्होंने इस तरह की घटना पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा शस्त्र लहराने की घटना की गई, ये क्यों हुआ? अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए. अवैधानिक कार्य में साथ देने वाले परिवार के व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाये. स्क्रीनिंग कर ऐसे व्यक्तियों की पृष्ठभूमि की जानकारी भी तत्काल सामने आना चाहिए.दोषियों को बिलकुल भी नहीं बख्शा जाये। पुलिस का एक्शन अविलंब होना चाहिए. वरिष्ठ अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में हुए अपराधों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए अधीनस्थ अमले को निरंतर सचेत और मोटिवेट करते रहना चाहिए.

गलत तथ्यों का त्वरित प्रतिवाद करें, सोशल मीडिया पर अपराध नियंत्रण की जानकारी प्रसारित करें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान समय सोशल मीडिया का है. आमजन को अपराध नियंत्रण की जानकारी भी निरंतर मिलना चाहिए. अपराधिक घटनाओं के वीडियो प्रचारित होते हैं. साथ ही पुलिस बल द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए की गई आवश्यक कार्रवाई को भी तत्परता से सोशल मीडिया पर प्रचारित एवं प्रसारित करना चाहिए। अक्सर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रचारित न होने से अपराधिक तत्वों के हौसले बढ़ते हैं। इस दिशा में ट्वीटर, फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से की गई कार्यवाही की जानकारी भी नागरिकों तक पहुंचाई जाए.

अपराधों में 15 फीसदी की कमी 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में मध्यप्रदेश में चारों चरण में निर्वाचन प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हुई। उन्होंने इसके लिए पुलिस बल और अन्य शासकीय सेवकों की सराहना करते हुए बधाई दी. बैठक में बताया गया कि 6 माह में विभिन्न तरह के अपराधों में 10 से 15 फीसदी की कमी आई है.

Next Post

ईवीएम स्ट्रांग रूम के तीन विधानसभा के बंद हुए कैमरे

Fri May 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 31 मई, इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये ईव्हीएम स्ट्रंाग रूम के कैमरे दो घंटे तक बंद रहने पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई और गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है. तीन विधानसभा के […]

You May Like