* संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के खरसोती की घटना
* घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे विधायक, नायब तहसीलदार, वन अमला और थाना प्रभारी
नवभारत न्यूज
सीधी /कुसमी 24 जुलाई।
जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर की दूर स्थित संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे गांवों में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह आदिवासी अंचल कुसमी के संजय टाइगर रिजर्व के ग्राम खरसोती में एक भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में एक-एक करके 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी कदर भालू को खदेड़ा और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त शौच के लिये गये व्यक्ति पर अचानक भालू ने हमला कर दिया और उसे छुडाने गये परिवार के लोगों के साथ पडोसी को भी भालू ने गुस्से में आकर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बताया गया है कि भालू इतना ज्यादा आक्रामक था कि उसने वहां पहुंचे किसी भी व्यक्ति को बचने तक का मौका नहीं दिया। घायलों में दो पुरुष, दो महिला एवं एक बच्चा शामिल है। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात सभी घायलों को जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया है। संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है जब जंगली जानवर के हमले से कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल न हुआ हो। लगातार जंगली जानवरों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों में काफी गुस्सा और आक्रोश मौजूद है। ग्रामीणों के गुस्से को बढ़ता देख मौके पर नायब तहसीलदार नारायण सिंह भी अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा थाना प्रभारी एवं वन विभाग की पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो समझाइश देने में जुटी रही। मोहन रेंज के रेंजर सीएल कोल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी घायलों को 1000-1000 की तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है। और घायलों में पांच लोगों को गहरा जख्म आया है। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायलों में सुखमंती सिंह पति रामसिंह गोड़, सोनकली पिता राम सिंह गोड़, अंजली सिंह पिता परमेश्वर सिंह, लक्ष्मण सिंह पिता जगदेव सिंह गोड़, सुखलाल सिंह पिता शिवनाथ सिंह गोड़ शामिल हैं।
अस्पताल पहुंचे धौहनी विधायक
संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मोहन रेंन्ज अंतर्गत खरसोती में भालू के हमले से घायल हुये पांचो व्यक्तियो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में पहुंचाया गया। यहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा था। सूचना पाकर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी कुसमी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी ली। गंभीर हालत में घायलों के होने के कारण विधायक ने निगरी से एंबुलेंस मंगवाकर दो एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर करा दिया। वहीं विधायक के साथ थाना प्रभारी कुसमी भूपेश सिंह एवं वन विभाग की कर्मचारी मौजूद थे। जहां पीडि़त के परिजनों को विधायक के द्वारा 2-2 हजार की सहायता की गई है। मामले पर जिला के चिकित्सकों से विधायक ने बेहतर उपचार करने को कहा।