परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो हो गई मौत
भोपाल, 20 अक्टूबर. रातीबड़ इलाके में एक युवक को सोते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया. नींद खुली तो युवक की आवाज निकलना बंद हो गई. उसने कागज पर लिखकर परिजनों को कीड़े के काटने की जानकारी दी. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. उसे किस प्रकार के जहरीले कीड़े ने काटा था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार (40) ग्राम बीलखेड़ा थाना रातीबड़ में रहते थे और इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे. परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं. शनिवार-रविवार की रात अशोक परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गए थे. रात करीब डेढ़ बजे अचानक किसी जहरीले कीडऩे उनके पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली में काट लिया. अशोक की नींद खुली तो उन्होंने पत्नी और बच्चों को आवाज देने का प्रयास किया, लेकिन आवाज नहीं निकल रही थी. उन्होंने किसी तरह घरवालों के जगाया तथा कागज और पेन मांगा. उसके बाद कागज पर लिखकर बताया कि उनको किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया है और मुंह से आवाज नहीं निकल पा रही है. उसके बाद पत्नी पास ही रहने वाले उनके भाई को बुलाकर लाई. परिजन अशोक को इलाज के लिए कमला नगर स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पता चला कि वहां कीड़े के काटने का इलाज नहीं हो पाएगा. उसके बाद परिजन गीतांजलि काम्पलेक्स स्थित दूसरे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण हमीदिया लेकर जाने की सलाह दी. हमीदिया पहुंचने पर डॉक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि अशोक को किस प्रकार के कीड़े ने काटा था, जिससे उनकी आवाज चली गई थी.