बेइज्जती के बदला लेने दुश्मन को फंसाने खुद को घायल करने मारी गोली, हो गई मौत

ग्वालियर। डबरा इलाके में सोनू उर्फ करिया सेन द्वारा खुद को गोली मारकर घायल करने और इलाज के दौरान मौत होने के मामले में पुलिस जांच में पता चला है कि सुबह कुछ युवकों से सोनू का झगड़ा और मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद से सोनू बेइज्जत महसूस कर रहा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में कृष्णा गौड़ और सूरज शाक्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। घटनास्थल से पुलिस को कट्टा भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, गोली काफी नजदीक से मारी गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय में पेश किया गया।

Next Post

बरई व खेड़ा वीरान सहित कई गाँवों में बनाई गईं फॉर्मर आईडी

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/ जिले के गाँव-गाँव में किसानों की फॉर्मर आईडी, ईकेवायसी, भू-लेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग व आधार से बैंक खाते लिंक करने का काम जारी है। इस क्रम में जिले के ग्राम बरई व खेड़ा वीरान […]

You May Like

मनोरंजन