नियम विरूद्ध सडक़ में दौड़ रही 38 आटो का काटा गया चालान, पांच जप्त

नवभारत न्यूज
रीवा, 25 जून, रीवा शहर में नियम विरुद्ध चलने वाले तीन पहिया ऑटो के ख़िलाफ लगातार जांच अभियान जाती है. शहर में ऐसे तीन पहिया ऑटो जिनके परमिट नगर निगम सीमा के बाहर है ऐसे ऑटो पर जिस यातायात, पुलिस और परिवहन विभाग ने मनगवा, रायपुर मार्ग में परिवहन कार्यालय रीवा के सामने और गोविन्दगढ़ एवं गड्डी मार्ग पर थाना बिछिया के सामने कार्यवाही की गई. इन मार्ग से गुजरने वाले ऑटो के खिलाफ विशेष रूप से जांच अभियान चलाया गया और चालानी कार्यवाही कर उनको हिदायत दी गई की मोटरयान अधिनियम के अनुरूप ही अपने वाहन का परिवहन करे. जाँच में ऐसे 38 आटो पर चालानी कार्यवाही की गई और 5 आटो मौक़े पर ही जप्त किए गए जिन्हें थाना बिछिया और परिवहन कार्यालय रीवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।जाच के दौरान सभी आटो को समझाइस भी दी गई कि जिन आटो का परमिट नगर निगम से बाहर नगर पंचायतो के लिए है,वह शहर में परिवहन न करे, अन्यथा इनको बिना परमिट मानकर चालानी कार्यवाही की जायेगी. आज की जाँच में परिवहन विभाग के साथ यातायात पुलिस और बिछिया पुलिस थाने का स्टाफ़ शामिल था जाँच की इस सैयुक्त कार्यवाही में 76600 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.

Next Post

शहीद स्मारक की बाउंड्रीवाल मरम्मत व नया पोस्टर लगाने की मांग

Tue Jun 25 , 2024
-कांग्रेस सेवादल ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन छिन्दवाड़ा:- देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की स्थली शहीद स्मारक नगर पालिक निगम की अनदेखी के चलते उपेक्षा का शिकार हो रही है। रखरखाव व देखरेख के अभाव में स्मारक की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो […]

You May Like