नाबालिक अपहृता को पुलिस ने दिल्ली से किया दस्तयाब, दो आरोपी पहुंचे जेल

साइबर सेल टीम की मदद से अपहृता का मिला दिल्ली में सुराग, अमिलिया थाना पुलिस एवं महिला थाना पुलिस ने पूर्ण की विवेचना

सीधी : थाना अमिलिया क्षेत्र की बालिका पर लैंगिग हमला समाज के लिए कलंक है। प्रकरण के आरोपी एवं सह आरोपी द्वारा षड्यंत्र कर दुष्प्रेरण कर दिल्ली मंडी ले जाकर पीडि़ता के साथ प्रवेंशन लैंगिग हमला किया गया। पुलिस ने सक्रियता से आरोपी तथा सह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई।
पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे एसडीओपी चुरहट आशुतोष कुमार द्विवेदी के दिशा-निर्देश पर अमिलिया थाना पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही की। पुलिस के अनुसार अमिलिया थाना के अपराध क्रमांक 179/2024 धारा 363 आईपीसी तथा गुम इंसान के प्रकरण में नाबालिक बालिका के गायब होने की सूचना दर्ज की थी। प्रकरण में गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा थाना प्रभारी अमिलिया को त्वरित आवश्यक कार्यवाही एवं दस्तयाबी के निर्देश दिए।

परिपालन पर थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा एक टीम का गठित किया गया। थाना अमिलिया की टीम तथा साइबर सेल की सहायता से अपहर्ता पीडि़ता को दिल्ली मंडी में दस्तयाब कर महिला थाना सीधी में 7 अप्रैल को महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पूनम सिंह द्वारा धारा 161 का कथन लिया गया। अनुसंधान से यह पाया गया कि आरोपी मो.रवि उर्फ डियर पिता जाकिर हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी सुपेला थाना अमिलिया के द्वारा अपहर्ता पीडि़ता नाबालिक को दिल्ली मंडी ले जाकर पत्नी का दर्जा देकर शारीरिक संबंध बनाकर कई बार प्रवेशन लैंगिक हमला किया। प्रकरण में सह आरोपी अविनाश वर्मा उर्फ लाला पिता बाबादीन कोल उम्र 20 वर्ष निवासी सुपेला द्वारा षड्यंत्र कर दुष्प्रेरण कर नाबालिक को ले जाने भागने छुपाने में सहयोग किया तथा लोकेशन बता रहा था।

जिस पर अनुसंधान में प्रकरण पर धारा 366(ए), 376(2), (एन), 109, 368, आईपीसी 5(एल), 6, 16, 17 पास्को एक्ट 2012 का इजाफा कर आरोपी मो.रवि उर्फ डियर पिता जाकिर हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी सुपेला थाना अमिलिया तथा सह आरोपी सह आरोपी अविनाश वर्मा उर्फ लाला पिता बाबादीन कोल निवासी सुपेला थाना अमलिया को प्रकरण में वांछित होने एवं अवयव होने व साक्ष्य पाए जाने पर 7 अप्रैल को गिरफ्तार कर डीएनए करवाई विधि कार्रवाई अनुसंधान उपरांत 8 अप्रैल विशेष न्यायालय पास्को एक्ट सीधी में पेश किया गया। जिनका वारंट बनने पर पडऱा जेल सीधी दाखिल किया गया।

इनका रहा सराहनीय योगदान
अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.के.बैस, महिला उप निरीक्षक पूनम सिंह, उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह, अन्वेषक सहयोगी प्रधान आरक्षक मनोज सिंह परिहार, आरक्षक दिपेन्द्र कुमार, महिला आरक्षक संगीता बैस, महिला आरक्षक किरण शुक्ला, सैनिक शिवदत्त द्विवेदी, सैनिक पंचम प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

मनमोहन सरकार में हमारे सैनिक विवश हुआ करते थे : डॉ.मोहन यादव

Fri Apr 12 , 2024
 सीधी लोकसभा क्षेत्र के चुरहट विधानसभा अंतर्गत हनुमानगढ़ की चुनावी सभा में कांग्रेस पर साधा निशाना सीधी : देश में कांग्रेस के गठबंधन की मनमोहन सरकार में हमारी सीमाएं असुरक्षित हुआ करती थी, हमारे सैनिक विवश हुआ करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते […]

You May Like