शहीद स्मारक की बाउंड्रीवाल मरम्मत व नया पोस्टर लगाने की मांग

-कांग्रेस सेवादल ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
छिन्दवाड़ा:- देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की स्थली शहीद स्मारक नगर पालिक निगम की अनदेखी के चलते उपेक्षा का शिकार हो रही है। रखरखाव व देखरेख के अभाव में स्मारक की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इतना ही नहीं जिस पोस्टर पर शहीदों की फोटो लगी है वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। कांग्रेस सेवादल ने आज नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल की मरम्मत व नया पोस्टर लगाने की मांग की है।
कांग्रेस सेवादल के द्वारा निगम आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ऑलम्पिक स्टेडियम के सामने शहीद स्मारक पर छिन्दवाड़ा जिले के सम्मानीय स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर के साथ छायाचित्र लगे हैं जो पूरी तरह फट चुके हैं। किसी अज्ञात वाहन के द्वारा शहीद स्मारक की बाउंड्रीवाल को टक्कर मारी गई है जिसके चलते वह बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नगर पालिक निगम के द्वारा न तो बाउंड्रीवाल की मरम्मत करवाई गई है न तो पोस्टर बदला गया है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि नगम के शहीदों की उपेक्षा कर रहा

Next Post

आज हर्रई व अमरवाड़ा में होगा ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन

Tue Jun 25 , 2024
-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित छिन्दवाड़ा:- अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के प्रादेशिक व जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में जिला व विधानसभा स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह सुखरामदास (दादाजी) […]

You May Like