हैती के अस्पताल पर बंदूकधारियों के हमले में तीन लोगों की मौत

पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती), 25 दिसंबर (वार्ता) हैती में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक अस्पताल को फिर से खोलने की घोषणा के लिए आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान हथियारबंद लोगों ने पत्रकारों, पुलिस और चिकित्सा कर्मचारियों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के जनरल अस्पताल में मंगलवार को हुए हमले में कई अन्य घायल हो गए। ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में इमारत के अंदर कई लोग घायल या मृत दिखाई दे रहे हैं।

शहर के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हिंसक गिरोहों द्वारा कब्जा करने और नष्ट करने के बाद जुलाई में हैती की सरकार ने इस इलाके पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया था। जब गोलीबारी शुरू हुई तो पत्रकार स्वास्थ्य मंत्री लोर्थे ब्लेमा के आने का इंतज़ार कर रहे थे। रिपोर्टों में कहा गया है कि दो पत्रकारों और एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

द हैतियन टाइम्स ने हिंसा के गवाह रहे फोटो जर्नलिस्ट डियूगो आंद्रे के हवाले से कहा, “यह एक भयानक फिल्म की तरह महसूस हुआ। मेरे कपड़ों पर कई घायल पत्रकारों का खून लगा हुआ है।” बताया जा रहा है कि यह हमला विव अंसनम गिरोह के सदस्यों ने किया है।

हैती के राष्ट्रपति संक्रमणकालीन परिषद के प्रमुख लेस्ली वोल्टेयर ने एक वीडियो बयान में कहा, “हम सभी पीड़ितों के परिवारों, विशेष रूप से हैती राष्ट्रीय पुलिस और सभी पत्रकार संघों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं। हम उन्हें गारंटी देते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।”

Next Post

एक ही व्यक्ति को श्रेय देने के लिए सच्चे सेवक अंबेडकर काे भुला दिया - मोदी

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खजुराहो,भोपाल, 25 दिसंबर (वार्ता) देश में इन दिनों बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आज कहा कि “एक […]

You May Like

मनोरंजन