महिला का आरोप पुलिस के भेष में आए पति के साथ भी किया मारपीट कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के नौगई गांव का मामला
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 21 जनवरी। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के ग्राम नौगई निवासी एक महिला आज एसपी दफ्तर पहुंच मंगलवार की अल सुबह हुई वारदात के बारे में अवगत कराई है।
महिला का आरोप है कि करीब सात लोग पुलिस के भेष में आए और घर के अंदर घुस दीवान सहित अन्य स्थान में तोड़-़फोड़ करते हुए गहने एवं 25000 नकद उठा ले गए। महिला की पति को भी अपने साथ ले गए। ग्राम नौगई निवासी शकुंतला सोनी पति सुरेश सोनी ने एसपी के यहां आवेदन देते हुए बताया कि 21 जनवरी की अल सुबह करीब 4 बजे करीब सात लोग पुलिस के भेष में घर के अंदर एंट्री किया । पहले दरवाजा पीट और जैसे ही सुरेश ने दरवाजा खोला कि पुलिसकर्मी टूट पड़े और सुरेश के साथ मारपीट करते हुए दीवान, अलमारी की चाबी मांगे दीवान एवं आलमारी की सामग्रियों को तितर-वितर करते हुए सोन-चांदी के आभूषण एवं 25000 नकद भी साथ में उठा ले गए। महिला ने यह भी बताया की जब इसका विरोध की तो उसके साथ भी पुलिस कर्मियों ने मारपीट किया है। महिला के अभी आरोपी की पुलिस अपने साथ में सुरेश को भी ले गई है। लेकिन बार-बार पूछने के बावजूद कहां की पुलिस है? क्यों ले जा रही है? कोई स्पष्ट वजह नहीं बताएं सिर्फ इतना कहना था कि तुम्हारा पति चोर है और उसने सोने-चांदी के जेवरात आभूषण चोरी किया है। महिला ने अभी बताई की जिस वक्त पुलिस के भेेष में घर के अंदर पहुंच समान तितर-वीतर करते समय पंकज का नाम लिए। बाकी अन्य कौन है? उस घर की कोई सदस्य किसी को जानते-पहचानते नहीं है। वहीं देर शाम तक सुरेश का कोई पता नहीं चला है। पीड़ित महिला एसपी की आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई है।
ढाई सौ ग्राम गांजे के साथ आरोपी धराया
चौकी गोरबी थाना मोरवा द्वारा आरोपी कमलेश कुमार उर्फ लकी साकेत पिता भईयालाल साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बरहवा टोला थाना मोरवा जिला सिंगरौली ग्राम गोरबी बस्ती मैग्जीन मोड़ के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये रखा हुआ था। आरोपी के पास से 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7 हजार 5 सौ का जप्त कर पंजीबद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में उप निरी बीपेन्द्र पाठक चौकी प्रभारी गोरबी, सउनि गुलराज सिंह, सतीश दिक्षित, प्रआर नरेन्द्र यादव, राजबहोर प्रजापती, आर कियामुद्दीन सहित अन्य का योगदान रहा।