जबलपुर: दिल्ली गाजियाबाद के रहने वाले एक डाइटिशियन का धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र स्थित आंनद विहार कॉलोनी में एक कमरे में शव मिला है। शव करीब 8 दिन पुराना बताया जा रहा है, फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि डायल हंड्रेड के माध्यम से सूचना मिली कि आनंद विहार कालोनी में रहने बाले मोतीलाल साहू के मकान में दिल्ली गाजियाबाद के रहने वाले डाइटिशियन गुलशन मल्होत्रा किराए से रहते हैं। वह एक जुलाई से दो दिन के अवकाश पर थे।
गुलशन मल्होत्रा को 3 तारीख की शाम को देखा गया था लेकिन उसके बाद वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए। उनके कमरे से बहुत दुर्गंध आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो गुलशन मल्होत्रा बिस्तर में डले हुए थे। पुलिस ने बताया कि गुलशन का शव करीब 8 दिन पुराना है, जिसकी चलते उनके शव से दुर्गंध आ रही है। पुलिस का कहना है कि गुलशन मल्होत्रा जबलपुर के एक निजी अस्पताल में डाइटिशियन के पद पर पदस्थ है। इसकी जानकारी परिजनों और अस्पताल प्रबंधन को दे दी गई है। फिलहाल पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर डायटीशियन की मौत किस वजह से हुई है।