नयी दिल्ली (वार्ता) ऑनलाइन फैशन मार्केटप्लेस मिंत्रा का प्रतीक्षित बिग फैशन फेस्टिवल (बीएफएफ) 26 सितंबर से शुरू हो रहा है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि इस संस्करण में टाईटल स्पॉन्सर ‘बोट’ है। इस फेस्टिवल में पिछले संस्करण के मुकाबले 47 प्रतिशत ज्यादा लगभग 34 लाख स्टाईल होंगे। ग्राहकों को घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय और स्वदेशी श्रेणियों में 9700 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड के साथ विभिन्न श्रेणियों में विस्तृत उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा। मिंत्रा के लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य, मिंत्रा इनसाईडर्स बिग फैशन फेस्टिवल की अरली एक्सेस 24 घंटे पहले यानी 25 सितंबर को प्राप्त कर सकेंगे।
इस साल के फेस्टिवल में इनोवेटिव डील्स के साथ ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य मिलेंगे। इसके अलावा, बिग फैशन फेस्टिवल में ‘ब्रांड ऑफ द डे’ के साथ विशेष डील भी मिलेंगी, ताकि ग्राहक अपने पसंदीदा ब्रांड्स अब तक के सबसे आकर्षक मूल्य पर प्राप्त कर सकें। सबसे आकर्षक डील्स में से एक है, ‘बाय 1 गेट 4’, जो ग्राहकों को त्योहारों के लिए बेहतरीन कपड़े चार गुना लाभ के साथ खरीदने का अतुलनीय अवसर प्रदान करेगी।
ग्राहकों को त्योहारों पर विभिन्न श्रेणियों में अनेकों उत्पादों पर बहुत शानदार डील्स प्रदान की जा रही हैं। चाहे ट्रेंडी आउटफिट और टाईमलेस क्लासिक्स हों या फिर स्टेटमेंट पीस, मिंत्रा पर मेन्स ओकेज़न एवं कैज़्युअल वियर, वीमेंस एथनिक एवं वेस्टर्न वियर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, होम, फुटवियर, ज्वेलरी, वॉच एवं वियरेबल्स आदि अनेकों श्रेणियों में ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं।
ग्राहकों को और ज्यादा खुशी प्रदान करने के लिए मिंत्रा ने इस बार पिछले फेस्टिव सीज़न के मुकाबले 3700 नए ब्रांड्स शामिल किए हैं। बीएफएफ के दौरान मिंत्रा पर अद्वितीय हीरो कलेक्शन भी मिलेगा।