ग्वालियर:ग्वालियर संभाग के आयुक्त सुदामा खाड़े को दूसरी बार आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 4 सालों से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी को खाद्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
उधर धनराजू एस को वाणिज्यकर आयुक्त बनाया गया है. तबादला सूची में सीनियर आईएएस जेएन कंसोटिया और विनोद कुमार को मंत्रालय के बाहर पदस्थ किया गया है.