चौथी मंजिल से कूदकर युवती ने की खुदकुशी

जांच के बाद होगा घटना के कारणों का खुलासा
भोपाल, 24 जुलाई. हबीबगंज स्थित एक बंगले पर केयर टेकर का काम करने वाली युवती ने मंगलवार की शाम को चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. बंगले के लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अब पुलिस उसके मोबाइल फोन की जांच करेगी, जिसके बाद खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस के मुताबिक अनीषा ओसवाल (19) मूलत: खंडवा की रहने वाली थी. फिलहाल वह ई-4 अरेरा कालोनी स्थित गुलाटी जी के बंगले पर बच्चों की देख-रेख का काम करती थी. उसे रहने के लिए बंगले की तीसरी मंजिल पर स्थित सर्वेंट क्वार्टर दिया गया था, जहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं. मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे युवती किसी से फोन पर बातचीत कर रही थी. उसके बाद वह कमरे से निकलकर बंगले की छत पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी. धड़ाम की आवाज सुनकर बंगले में रहने वाले अन्य कर्मचारी दौड़कर पहुंचे और अनीषा को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर गए. डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. युवती के कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जाएगी, जिससे पता चलेगा कि आखिरी बार वह किसके बात कर रही थी. मर्ग जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Next Post

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 जुलाई. ऐशबाग पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब सात साल तक युवती का शोषण किया और बाद […]

You May Like

मनोरंजन