ग्वालियर: मोहना थाना के अंतर्गत डांडा कालोनी निवासी सोनू खां पिता चंदा खां के दो बच्चों की गढ्डों में डूबने से मौत हो गई। खेलते खेलते में ये बच्चे गड्ढे में डूब गए। घटनास्थल पर ही भाई बहन की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के काम के चलते गड्डे खोदे थे।
ठेकेदार की लापरवाही से हादसा हुआ। कब्रस्तान की बाउंड्री का काम बंद पड़ा है और गढ्ढे खोदकर ठेकेदार फरार है।