महिला की वेशभूषा में घुसा चोर ले उड़ा जेवर, नगदी

जबलपुर:  सिविल लाईन क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोर सक्रिय है ये चोर महिला की वेशभूषा में घरों में धावा बोलते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। ताजा मामला छुई खदान का प्रकाश में आया है जहां महिला की वेशभूषा में एक चोर घर में घुसा और जेवरात एवं नगदी रूपए पार कर चंपत हो गया। पुलिस के मुताबिक श्रीमति अरूणा पटेल 38 वर्ष निवासी राममदिर के पास सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि  छुई खदान बोरिंग निवासी उसके पिता अंजनी शर्मा  चल फिर नही सकते है। बीती रात्रि करीब 12 से 2.30 बजे रात्रि के बीच पापा के घर चोरी हो गई थी।

सुबह वह अपने पापा के घर पहुंची तो देखी कि आलमारी  रखे सोने चांदी का डिब्बा अलमारी के नीचे खाली डला था। डिब्बे में रखी सोने की एक जोडी झुमकी, 9 मोती, चांदी की 2 चेन, तीन जोडी पायल, तीन  खुचना, एक जोडी बच्चे के हाथ के चांदी के चूडे, 10 चांदी की बिछिया, एक जोडी मेंहदी एवं नगद  15 हजार रूपये गायब थे। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि पुडी कोल रात में लेडीज मैक्सी पहने हुए ऊपर के रास्ते से आते हुए दिखा था जो हाथ में चुनरी में कुछ सामान रखा था।  जब पुडी कोल से हम लोगो ने चोरी के संबंध मे पूछताछ किये तो पुडी ने बोला कि मंै अपने दोस्त से मिलने गया था। उसे संदेह है कि उसके पिता के घर के अन्दर से पुडी कोल ने ही जेवर एवं नगदी रूपये चोरी किया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

ई रिक्शा ले उड़ा चोर
कोतवाली थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर एक ई रिक्शा ले उड़ा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रईस अहमद 54 वर्ष निवासी  अन्धेरदेव पुरानी मछरहाई गंजीपुरा,  ने रिपेार्ट दर्ज करयी क बीती रात्रि 1.45 बजे अपना ई-रिक्शा एमपी 20 जेडई 0945 जो उसके दामाद मोहम्मद मुद्दस्सिर   के नाम पर रजिस्टर्ड है को  डॉ. चौधरी क्लिनिक के सामने खड़ा करके अपने घर सोने चला गया । सुबह 11 बजे आकर देखा तो ई रिक्शा उक्त स्थान पर नहीं मिला आस पास तलाश किया ई रिक्शा नहीं मिला। कोई अज्ञत चोर उसका ई रिक्शा चुरा ले  गया है।

Next Post

किरायेदारों को मंदिर परिसर में दीपक बेचने की सशर्त अनुमति

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:अचलेश्वर मंदिर संचालन समिति ने दीपक के मुद्दे पर अपने ही किरायेदारों के सामने घुटने टेक दिये हैं। समिति ने किरायेदारों को सशर्त मंदिर परिसर में दीपक बेचने की अनुमति प्रदान कर दी है। मंदिर संचालन समिति […]

You May Like