भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति गठित की

जम्मू (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति गठित की है।

प्रदेश भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ के परामर्श से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव समिति गठित की है।

इस चुनाव समिति में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, लोकसभा सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह, लोकसभा सांसद जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, संगठन महासचिव अशोक कौल, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, महासचिव सुनील शर्मा, महासचिव एडवोकेट विबोध गुप्ता, महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, महासचिव डॉ. दरक्षण अंद्राबी, पूर्व विधायक देविंदर सिंह राणा, पूर्व एमएलसी अजय भारती और महिला मोर्चा अध्यक्ष संजीता डोगरा शामिल हैं।

इस समिति में जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री, तरुण चुघ, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी जम्मू-कश्मीर, आशीष सूद, सहप्रभारी जम्मू-कश्मीर और डॉ. नरिंदर सिंह, राष्ट्रीय सचिव विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

Next Post

शक्तिशाली भारत का रोड मैप

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like