चंद घंटों में पुलिस ने किया घटना का पर्दाफाश
सुपर कॉरिडोर पर हुई थी 1 लाख 62 हजार रुपए की लूट
इंदौर: गांधीनगर पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का चंद घंटों में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लूट की साजिश एक आयशर वाहन के हेल्पर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी.गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे 25 हजार रुपए भी जब्त किए है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शनिवार की है. थाना क्षेत्र के ग्राम बरदरी में रहने वाले 33 वर्षीय बहादुर पटेल ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि उसके पास एक आयशर वाहन हैं, जिसका नम्बर एमपी 09 जेडयू 0420 है.
उसे लेकर वह खंडवा से सेठी एजेंसी में माल खाली करने के बाद 1 लाख 62 हजार रुपए की राशि लेकर इंदौर आ रहा था. उक्त रकम को उसने ड्रायवर की सीट के पीछे बनी एक जेब में रख दी थी. जब वह सुपर कॉरिडोर के पास बोहरा कॉलोनी पहंुचा तो गाड़ी में सवार 19 वर्षीय हेल्पर नीतेश अहिरवार जोकि खुरई सागर का रहने वाला है, ने बताया कि उसे उल्टी आ रही हैं, गाड़ी रोको. इस पर ड्रायवर ने गाड़ी रोक दी. उसी दौरान नीतेश ने अपने साथियों अंकित चंदेल, प्रकाश कुर्मी और सुरवेन्द्र उर्फ ग्यारिसीलाल को बुलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. सूचना मिलते ही गांधी नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेल्पर नीतेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
साथियों की कर रहे तलाश
आरोपी नीतेश ने पुलिस को बताया कि सुरवेन्द्र उर्फ ग्यारसीलाल के पास 25 हजार रुपए लूट के रखे हुए है. इस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लूट की रकम जब्त कर ली. आरोपी ग्यारसीलाल ने पुलिस को बताया कि लूट की बाकी रकम अंकित चंदेल और प्रकाश कुर्मी के पास है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में पता चला कि अंकित और प्रकाश पहले उसी स्नैक्स कंपनी में काम कर चुके हैं, जहां चालक और हेल्पर काम कर रहे थे, वहीं उनकी दोस्ती हुई थी. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.