चाकघाट में दो महिलाओं की छिनी सोने की जंजीर

नवभारत न्यूज

रीवा, 1 अक्टूबर, चाकघाट नगर में आज 1 अक्टूबर की सुबह बाइकर्स गैंग द्वारा सुबह टहलने निकली दो महिलाओं के सोने की चेन छीन कर उत्तर प्रदेश की ओर बदमाश भाग निकले. आज प्रात: 5:30 बजे के लगभग नगर चाकघाट की महिलाएं जिसमें पत्रकार राम लखन गुप्त की पत्नी श्रीमती सविता गुप्ता, पूर्व पार्षद नंद कुमार गुप्ता के परिवार की श्रीमती रागिनी गुप्ता कुछ अन्य महिलाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 चाकघाट तमसा नदी पुल पर टहल रही थी इस समय बघेडी की ओर से एक बाइक में सवार दो बदमाश आए और रागिनी गुप्ता एवं श्रीमती सविता गुप्ता के गले में पहन रखी सोने की जंजीर झपटकर भाग निकले. अपराधी उत्तर प्रदेश की ओर भाग गए. घटना की रिपोर्ट थाना चाकघाट में दर्ज कराई गई है. देखा जाए तो इस समय चाकघाट में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले बैंक से पैसा निकाल कर बाहर आई एक महिला का भी झपट्टा मारकर पैसा छीन लिया गया था. इस समय बाइकर्स गिरोह के अपराधी आए दिन अपराध करते जा रहे हैं जिस पर रोक न लग पाने के कारण अपराध बढ़ते जा रहे हैं. नगर में घटित इस घटना की निंदा की जा रही है तथा नगर में पुलिस बल एवं गस्त बढय़े जाने की भी मांग की जा रही है. चाकघाट नगर मध्य प्रदेश की सीमा पर होने के कारण आए दिन उत्तर प्रदेश से अपराधी यहां आते हैं अपराध करके उत्तर प्रदेश की ओर भाग जाते हैं. घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना चाकघाट में दर्ज कर दी गई है किंतु अभी तक इस मामले में कोई अपराधी नहीं पकड़ा गया है.

Next Post

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के लिए चौदस से आने लगे भक्त 

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर रात्रि में पवित्र नर्मदाजी के घाटों पर लगा रहा जमावड़ा देवी देवता के इष्ट वाले ओझाओ ने पीड़ित लोगो के इलाज किये   ओंकारेश्वर के संगम घाट, नागर घाट, गौमुख घाट, ब्रम्हापुरी घाट, चक्रतीर्थ घाट, समीपस्थ […]

You May Like