आरपीएफ  सिपाही पर दर्ज हुई एफआईआर

 पत्नी को प्रताडि़त कर रखता था भूखा
  जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत हर्षित नगर निवासी एक महिला को आरपीएफ सिपाही पति आये दिन प्रताडि़त कर उसके साथ मारपीट कर रहा है इतना नहीं महिला को आये दिन भूखे भी सोना पड़ रहा है। पीडि़ता ने मामले की शिकायत थाने मेें की। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने बताया कि श्रीमती करिश्मा पाण्डे 32 वर्ष निवासी हर्षित नगर यादव कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मायका सुहागी अधारताल में है.

उसकी शादी लगभग सात वर्ष पहले अजय कुमार पाण्डे निवासी सतना के साथ हुयी थी जो आरपीएफ  में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वह यादव कालोनी हर्षित नगर में किराये से रहती है।  दोनों का एक बेटा तीन वर्ष का है शादी के कुछ समय बाद से ही पति उसके छोटी छोटी बातों पर विवाद कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट करता था और घर में किसी भी प्रकार का खाने पीने का समान नहीं लाता है जिससे कई बार उसे भूखे ही सोना पड़ता है।
पकडक़र घसीटा, मारे थप्पड़
पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उसकी मां एवं भाई अर्पित उर्मलिया उसके घर आये थे रात लगभग 10-30 बजे पति अजय पाण्डे बच्चे की रोने की बात पर उससे बोला कि तुमसे बच्चा नहीं सम्भलता है कहते हुये उसे पकडक़र घसीटकर थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की।

Next Post

शराब तस्कर को दबोचा

Sun Dec 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: घमापुर पुलिस ने प्रेमसागर में घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि राधाकृष्ण वार्ड निवासी 18 वर्षीय हेमेन्द्र उर्फ लालू बेन बिना नंबर की एक्सिस वाहन में अवैध शराब लेकर जा […]

You May Like