वर्ष 2024 का सबसे बड़ा एक करोड़ कीमती हीरा आदिवासी मजदूर को मिला, दस वर्ष बाद मिली सफलता

सुरेश पाण्डेय पन्ना
रत्नगर्भा हीरा नगरी के रूप में पूरे देश में विख्यात पन्ना में कब कोई रंक से राजा बन जाए कोई ठिकाना नही ऐसा ही आज पन्ना में देखने को मिला विगत दस वर्षों से हीरे की आश में खदान लगाते आ रहे आदिवासी गरीब मजदूर को आज वर्ष 2024 का सबसे बड़ा हीरा मिला जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत एक करोड़ आंकी जा रही है । हासिल जानकारी के अनुसार राजू गोड़ जो कि अपने पिता के नाम से खदान स्वीक्रत कराकर क्रष्णा कल्यांण पुर की पटी बजरिया में खदान विगत दस वर्षांे से लगाता आ रहा है जिसे आज जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसे लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा किया।ल हीरा धारक राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर करीब दो माह पूर्व मई में खदान लगाई थी।

पेशे से ट्रेक्टर ड्राइवर राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसके साथ ही बारिश के दिनों में हीरे की खदान भी लगाया करता था। खदान की खुदाई में उसे बेशकीमती जेम क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का चमचमाता हीरा मिला हे।राजू गौड़ ने बताया कि वह इस से पहले करीब 10 सालों से हीरे की खदान लगाए हुए था और उसे विश्वास था कि एक न एक दिन उसे एक नग बड़ा हीरा जरूर मिलेगा और आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में चमचमाता हुआ हीरा मिला जिसे देख मजदूर और उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचा और जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा निकला। मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और अच्छी शिक्षा देगा इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जमीन भी खरीदेगा जिसमे वह खेती करेगा।इसके अलावा उसके ऊपर करीब चार लाख रुपए का कर्ज भी है,जिसे वह अब पटा पाएगा।वहीं हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है और इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।वहीं मजदूर को बड़ा हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर के लिए खुशी का इजहार करते हुए बताया की मजदूर को उथली हीरा खदान की खुदाई में 19.22 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ हे जिसे आज पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया गया हे।

इस हीरा की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख से एक करोड़ है इस हीरे को अगली हीरा नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा। इस हीरे को पन्ना कलेक्ट्रेट में होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा और हीरा बोलीदारों द्वारा बोली गई बोली में जो उच्चतम बोली आयेगी उसमे नीलम होगा।और उसमे जो राशि आएगी उसमे से करीब 12 प्रतिशत राशि रॉयल्टी काट कर शेष 88 प्रतिशत राशि हीरा धारक पट्टेदार के खाते में हीरा अधिकारी हस्तांतरित कर देगा ।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “अग्रदूत पोर्टल” लांच किया

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सूचना ही शक्ति है को सार्थक करेगा अग्रदूत पोर्टल नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी योजनाओं संबंधी जानकारी मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने लाडली बहनों को भेजा पहला मैसेज भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश […]

You May Like