हादसे में पति-पत्नी की मौत

रतलाम। जिले के पिपलौदा तहसील में गुरुवार को हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नातिन गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे जावरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। राजस्थान के दलोट से बाइक पर सवार समरथ (60) पिता सालिगराम व इनकी पत्नी कैलाशी बाई (55) अपने नातिन की मान उतारने के लिए जावरा के हुसैन टेकरी जा रहे थे। एक अन्य बाइक पर इनका दामाद समरथ व अन्य थे। पिपलौदा तहसील के गांव राकोदा के हनुमान मंदिर के समीप रोड पर जावरा की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने पिपलौदा की तरफ से आ रही बाइक को सामने से टक्कर मार दी। समरथ व कैलाशी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। नातीन भी दूर फेका गई। साथ चल रहे दामाद व अन्य ने अपने वाहन रोके। पिकअप वाहन चालक को भी पकड़ा। पिपलौदा पुलिस थाना के अनुसार मृतक के दामाद समरथ लोहार निवासी प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई। समरथ ने बताया कि उसकी बेटी नैना की मन्नत उतारने जावरा के हुसेन टैकरी जा रहे थे। सास-ससुर और बच्ची एक बाइक पर सवार थे। वह दूसरी बाइक पर था। राकोदा के समीप सामने से आ रही पिकअप वाहन चालक ने टक्कर मार दी।

Next Post

एनएच 39 के कार्य शुरू होने में अब 4 महीने करना होगा इंतजार

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बारिश के सीजन में मुसाफिरों को फिर से होना पड़ेगा दो-चार, सरकार एवं नेताओं तथा अधिकारियों के दावे की खुली पोल नवभारत न्यूज सिंगरौली 5 जुलाई। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 निर्माणाधीन फोरलेन के कार्य में ऐसा ग्रहण […]

You May Like