नवभारत, न्यूज
दमोह.शनिवार सायं ग्राम हथनी में चौथे दिवस की यात्रा दौरान मध्यप्रदेश शासन के पंचायत व ग्रामीण विकास केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लिंबरदार व साथ आए समस्त मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति कमल सिंह ठाकुर व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी के साथ पार्टी के सभी जिला पदाधिकारीयों का आगमन हुआ. उनके द्वारा कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम- हथनी पहुंचने पर, भोजन प्रसादी ग्रहण की. ग्राम हथनी में रात्रि विश्राम किया जाएगा.इस अवसर पर पार्टी के देवतुल्य ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, स्थानीयजन उपस्थित रहे.