नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। श्री नर्मदा जन्म महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को एसडीएम शिव प्रजापति की अध्यक्षता में मान्धाता पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक हुई।
चार फरवरी को माँ नर्मदाजी का जन्मोत्सव ओंकारेश्वर में श्रद्धा से मनाया जाएगा। इस दिन यहां करीब एक लाख भक्त आते हैं। प्रयागराज की घटना के बाद ओंकारेश्वर और खंडवा का प्रशासन सख्त हो गया है। अब मंच बनाकर पूजा करने वाले संगठनों को आवेदन देना होगा ।मंच के आसपास अधिक भीड़ नहीं रहना चाहिए।
फॉरेस्ट तिराहे
पर रोकेंगे वाहन
भीड को देखते हुए सभी वाहन फारेस्ट तिराहे से आगे नहीं जाएंगे। नगर के वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। घाटों पर सुरक्षा बल एवं नौकाएं रहेंगी।
शाम चार बजे बाद नौका संचालन प्रतिबंधित रहेगा। दीपदान में पत्तों के दोनों का उपयोग किया जाएगा।
ब्रिज पर पुलिस
रहेगी तैनात
पुलों पर पुलिस बल रहेंगे जो भीड नहीं लगने देंगे। पानी बिजली सफाई की विशेष व्यवस्था रहेगी। विषेध सुरक्षा बल बुलाया गया है।
जन्मोत्सव पर होने वाले सभी कार्यक्रम समय पर हो और भीड़ नहीं लगने दें।
प्रसाद काउंटर
से भीड़ हटाएंगे
प्रसाद वितरण काउंटरों पर लाइन बनाकर प्रसाद वितरण करें। भीड़ नहीं लगने दें। शुद्धता का ध्यान रखे। कचरा नहीं होने दे। दस्टबिन रखें,पार्किंंग कुबेर भंडारी ,पुराना बस स्टेण्ड, भरने के बाद ताम्रकार पार्किंग,हेलीपेड पर पार्किंग रहेगी।