इंदौर के शातिर बदमाश को खंडवा पुलिस ने दबोचा

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 20 मोबाईल कीमती 1 लाख रूपये के जप्त किए है। आरोपी दिन में भिखारी के वेश में रेकी कर घटना को अंजाम देता था।

चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि फरियादी विजय उर्फ सोनू पिता गागनदास गुरूबक्षाणी उम्र 35 साल निवासी गली नम्बर 04, सिंधी कालोनी खंडवा ने मौखिक रिपोर्ट किया कि बीएसएनएल आफिस के पास, बाम्बे बाजार खंडवा में उसकी ओम साईराम के नाम से मोबाईल दुकान है। दिनांक 06.08.2024 को रात्रि में 10.00 बजे वह अपनी दुकान बंद करके गया था। जो दिनांक 07.08.2024 को सुबह 07.00 बजे अपनी दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के ऊपर साईड से टीन सेट उखडा हुआ था। फिर वह अपनी दुकान में अंदर देखा तो 15 कीपेड मोबाईल, एक एनराईड कंपनी का मोबाईल, 12 मोबाईल रिपेयरिंग के मोबाईल, तीन मोबाईल रिचार्च करने वाले, स्मार्ट वॉच, पॉवर बैंक एवं नगदी 2000 रूपये का मशरुका चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खंडवा पर अपराध क्रमांक 486/2024 धारा 305, 331(4) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया गया।

शहर में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना कोतवाली में टीम का गठन किया गया। घटना स्थल के आस-पास के सी.सी. टी.व्ही. फुटेज चेक किये गये एवं आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ की गई। फुटेज में एक बाबा जैसा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है,जिसकी तलाश एवं पतारसी करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबिर द्वारा बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दे रहा व्यक्ति लोहारी नाका खंडवा तरफ घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके टीम द्वारा लोहारी नाका खंडवा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिनका नाम पता पूछते उसने अपना नाम जमील उर्फ जय बाबा उर्फ मस्तान पिता कल्लू खां उम्र 42 साल निवासी चंदन नगर इंदौर का होना बताया। जिसके झोले की तलाशी लेते उसमें 20 मोबाईल, दो स्मार्ट वाच, ईयर बड्स, एक पावर बैंक कीमती 1 लाख रूपये का मशरुका जप्त किया गया एवं प्रकरण में आरोपी जमील उर्फ जय बाबा उर्फ मस्तान पिता कल्लू खां उम्र 42 साल निवासी चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य मशरुका तथा अन्य अपराध के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है

जमील उर्फ जय बाबा उर्फ मस्तान पिता कल्लू खां उम्र 42 साल निवासी चंदन नगर इंदौर का निवासी है। उसके विरुद्ध थाना चंदन नगर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है एवं इस का वारंट निकला हुआ है। आरोपी के विरुद्ध अन्य स्थानों में भी अनेक अपराध दर्ज है, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

 

आरोपी चोर बेहद शातिर है

 

आरोपी भिखारी बनकर दिन मे मार्केट मे रेकी करता था तथा चोरी करने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए दुकान मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे तोड़ दिए एवं डीवीआर साथ मे ले गया लेकिन आस पास के दुकानों मे लगे कैमरे से आरोपी की पहचान हो गई।

 

आरोपी को ऐसे पकड़ा पुलिस ने

 

आरोपी जमील फकीर एवं भिखारी के भेष मेें बॉम्बे बाजार मे पिछले 4-5 दिनों से घूम कर दुकानों की रेकी कर रहा था। वह लोहारी नाका में रुका हुआ है। अन्य भिखारियों से संपर्क करने पर पता चला जहां आरोपी रुका है उसकी तबीयत खराब है। उसका फोन आया कि किसी डाक्टर को भेज दो। तब पुलिस ने उसके मोबाईल नंबर पर फोन कर जमील से बातचीत की। आरक्षक लतेश पाल ने कहा कि मैं डाक्टर बोल रहा हूँ। जमील ने कहा डाक्टर साहब बुखार आ रहा है दवाई बता दो हम दवाई ले लेंगे। लतेश पाल ने बताया कि ऐसे दवाई नहीं बता सकते। बीमार को देख कर ही उसकी बीमारी का पता चल पाएगा। नब्ज पकड़ कर देख लेंगे। बीमारी के हिसाब से दवाई देंगे। आरोपी जमील ने फिर उन्हे लोहारी नाका पर बुलाया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जमील को पकड़ लिया।

Next Post

टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमि में लगे पेड़ों को बचाने हस्तक्षेप याचिका दायर

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। शहर के मध्य स्थल स्थित टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमि में लगे हजारों पेड़ों को बचाने के लिये हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है। उक्त हस्तक्षेप आवेदन नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी […]

You May Like