जबलपुर। शहर के मध्य स्थल स्थित टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमि में लगे हजारों पेड़ों को बचाने के लिये हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है। उक्त हस्तक्षेप आवेदन नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव की ओर से दायर किया गया है। जिनकी ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय पक्ष रखेंगे।
हाईकोर्ट में दायर हस्तक्षेप याचिका में कहा गया कि टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमि में करीब बीस हजार पेड़ लगे है। उक्त हरियाली जबलपुर का ऑक्सीजन टैंक है। यदि उक्त भूमि बेच कर या उसे अन्य उद्देश्यों के लिये काम में लायी जायेगी, तो जबलपुर की यह हरियाली नष्ट होगी तथा शहर के पर्यावरण पर विपरीत परिणाम होगा। इस कारण इन पेड़ों का बचाना अत्यंत आवश्यक हो गया है। आवेदकों ने बताया कि भारत संचार निगम ने अतिरिक्त कलेक्टर जबलपुर द्वारा 15 सितंबर 2023 को जारी किये गये आदेश को चुनौती देकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, उसी याचिका में हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है।